बैसा /सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मीरपुर हाट में हमदर्द हुमेनेटी वेलफेयर ट्रस्ट के चीयरमैन डॉ अबु सायम की ओर से ऑक्सीजन बैंक खोला गया। जिसका विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान हुमेनेटी वेलफेयर ट्रस्ट के चीयरमैन डॉ अबु सायम ने कहा कि क्षेत्र के लोगों का सेवा करना ही जिंदगी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से हम अमौर विधानसभा क्षेत्र के मरीजों के लिए फ्री एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध किए हुए हैं। परंतु हमको यह देखने को मिल रहा था कि जो गरीब मरीज हैं। एवं वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है। परंतु ऐसे गरीब मरीज लाचारी एवं बेबसी के कारण ऑक्सीजन का खर्च नहीं उठा पा रहे थे
जिसके चलते उन्हें ऑक्सीजन की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण ऐसे कई मरीज अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते थे। और उनकी मृत्यु हो जाती थी। इसी को देखते हुए हमने निर्णय लिया कि क्षेत्र में एक ऑक्सीजन बैंक खोला जाए। ताकि क्षेत्र के मरीजों को आसानी के साथ ऑक्सीजन मिल सके। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी। वैसे मरीजों के परिजन मीरपुर हाट स्थिति उमर मेडिकल ऐजेंसी से संपर्क करेंगे। या फिर सीधे हम से संपर्क करेंगे
उनको फौरन ऑक्सीजन की सुविधा मिल जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि क्षेत्र में और भी कई तरह की समस्या है। जिनको लेकर हम लगातार चिंतित रहते हैं। ऐसे समस्याओं का समाधान करने हेतु हम लगातार प्रयासरत हैं। इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया अबु अमामा उर्फ बाबा, मुफ्ती तौकीर आलम, मौलाना मो असरफ, मुसब्बीर प्रवाणा, आमिर सोहेल, मो अबसार आदि मौजूद थे।