संवाददाता: तौसीफ आलम
किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद के कर कमलों द्वारा दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (फेज-III) के तहत शुक्रवार को कई सड़क व पुल का शिलान्यास किया। जिसमें कई सड़क व पुल में क्रमशः तुलसिया चौधरी बस्ती कच्चुनाला बेतबारी से कमाती पथ (एमआरएल04) तक सड़क निर्माण कार्य, सीएच-1.030 किलोमीटर पर पुल निर्माण कार्य, सीएच-2.34 किलोमीटर पर पुल निर्माण कार्य एवं CH-2.620 किलोमीटर पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष असद इकबाल, जिला मिडिया प्रभारी संतोष कुमार चौधरी, मौलाना अयुब कासमी, अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, शाह फैसल (विधायक प्रतिनिधि), कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष इमाम अली चिन्टू, मो शमशेर उर्फ़ दारा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, शाहबुल अख्तर, बिनोदानंद ठाकुर, मुखिया मो ज़ैद (तुलसीया), मुखिया प्रतिनिधि मंगूरा, सरफराज खान रिंकू, सद्दाम हुसैन बांसबारी, डॉ रुखशाद (वार्ड सदस्य), इरशाद आलम, मिस्कातुल हसन, सलाउद्दीन, अजहर अंजूम, असगर आलम सहित स्थानीय ग्रामीणों की भी गरिमामई उपस्थिति रहें।


Post a Comment