Top News

धान तैयारी करवाकर घर आ रहे एक किसान से बदमाशो ने बाइक लूट

 

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड से पश्चिम भेलाही गांव के पास गुरुवार की रात करीब 11 बजे धान तैयारी करवाकर घर आ रहे एक किसान से बदमाशो ने बाइक लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया


उक्त किसान ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्यवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित दिग्घी पंचायत के वार्ड तीन भेलाही गांव निवासी डल्लू यादव ने बताया कि गुरुवार की शाम खेत पर धान क तैयारी करवा रहे थे। लौटने रात में लगभग 11 बज गए थे

धान की तैयार फसल ट्रेक्टर से आगे भेज दिये। पीछे से बाइक लेकर आ रहे थे कि भेलाही पंचायत भवन से पहले एक अपाचे बाइक पर सवार चार बदमाशो ने घेर लिया। हथियार का भय दिखाकर मेरा स्प्लेंडर बाइक छीन कर फरार हो गया। इस बावत थानाध्यक्ष से लगातार प्रयास के बावजूद संपर्क स्थापित नही हो सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post