भारत जोड़ो अभियान की तैयारी बैठक में जुटे पूर्णियां के समाजवादी धारा के बुद्धिजीवी

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ :  भारत जोड़ो अभियान के राज्य सम्मेलन हेतु तैयारी बैठक आज गांधी नगर, पूर्णियां में आहूत की गई और तय किया गया कि आगामी 16 नवंबर को अंबेडकर सेवा सदन में पूर्णियां के समाजवादी धारा के बुद्धिजीवियों एवं कार्यकर्ताओं को इकट्ठा किया जाय ।आज की तैयारी बैठक में भारत जोड़ो अभियान को आगे बढ़ाने के लिए और इसके विचार को आगे बढ़ाने के लिए रणनीति तय की गई 


  सभी द्वारा यह चिंता व्यक्त की गई कि भाजपा समाज को हर तरफ से बांटने की कोशिश कर रही है जिसका मुकाबला सभी मानवता पसंद लोगों को करना होगा। इस बैठक में आलोक यादव , मो० शफीक आलम, बम भोला सहनी,  सुरेश प्रसाद शर्मा, मो० इस्लामुद्दीन,  यमुना प्रसाद मुर्मू,  रामचंद्र रविदास,  बबलू गुप्ता, कामायनी स्वामी, रंजित पासवान, आशीष रंजन समेत कई राजनीति सामाजिक कार्य शामिल हुए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post