जयंती समारोह में याद किये गये स्वतंत्रता सेनानी स्व० अनुपलाल मेहता

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णिया : शहर के रंगभूमि मैदान के निकट स्थित सामाजिक न्याय मंच के कार्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी स्व० अनुपलाल मेहता की जयंती मनाई गई ! कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संयोजक संजय सिंह ' सिन्धु ' ने की ! वहीं इस अवसर पर अर्जक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सियाराम महतो मुख्य रूप से उपस्थित होकर भाग लिया ! वही इस अवसर पर समारोह में मंच द्वारा चलाये जा रहे जन संपर्क अभियान की समीक्षा की गई और अभी तक की गतिविधि पर संतोष व्यक्त किया गया 


समारोह कार्यक्रम के अंत में कई प्रस्ताव पारित किया गया ! जिसमें यह तय किया गया कि आगामी 07 फरवरी  2025 को अमर शहीद जगदेव प्रसाद के जयंती के शुभ अवसर पर सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन पूर्णिया शहर में किया जायेगा ! समारोह में यह भी निर्णय लिया गया कि इसके पहले 28 नवम्बर को महात्मा ज्योति वा फूले की पूण्यतिथि पर एवं 24 फरवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह  सामाजिक न्याय मंच के रंगभूमि मैदान के निकट कार्यालय कार्यालय में मनाया जायेगा


इस  अवसर पर डॉ० रामशरण मेहता,  श्याम बाबू धम्माचार्य , किसान नेता अनिरूद्द मेहता , राजीव राजहंस , शिव शंकर मेहता,  सुमन कुमार मेहता ,अजय स्वर्ण ने प्रमुख रूप से अपने - अपने विचार रखे!

Post a Comment

Previous Post Next Post