बैसा /सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : तृतीय चरण में 29 नवंबर को बैसा प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव होना है। नामांकन पत्रों की संविक्षा के बाद 6 पंचायत के अध्यक्ष सहित सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। जिनमें असियानी, रायबेर, रौटा, सिरसी, कंजिया, मालोपाड़ा शामिल हैं। अब इन पैक्सों के लिए चुनाव नहीं होंगे। मालोपाड़ा पैक्स से - मो आरिफ आलम, असियानी पैक्स से अजीमुद्दीन, रौटा पैक्स से तनसीम आलम, रायबेर पैक्स से अख्तर हुसैन, कांजीया पैक्स से निगार बानो व सिरसी पैक्स से शाह आलम निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जबकि पांच पंचायतों में अब चुनाव होना है
जिसमे खपड़ा, चंदवार, धुसमल, चंदेल व शीशाबाड़ी में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं। जानकारी देते हुए प्रखंड़ निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रवि शंकर ने बताया कि प्रखंड़ के कुल 16 पंचायतो में 11 पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन 16 नवंबर से 18 नवंबर तक हुआ है। वहीं संवीक्षा की तिथि 19 व 20 दिसम्बर, नाम वापसी व चुनाव चिन्ह का आवंटन 22 नवंबर की गई। जबकि मतदान 29 नवम्बर तथा मतगणना की प्रक्रिया 30 नवम्बर को पूरी की जायेगी ।


Post a Comment