ट्रेक्टर से टकराए ई-रिक्शा एक की मौत तीन घायल

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच-91 रोड पर रजनी गाँव के पास रविवार की सुबह करीब सात बजे ट्रेक्टर से टकराए ई-रिक्शा में सवार एक युवक की मौत व अन्य तीन घायल हो गये। मृतक युवक की पहचान भागलपुर के बिहपुर थाना क्षेत्र आलियाबाग निवासी कपिलदेव सिंह के पुत्र संजीत सिंह (25) के रूप मे हुई है। अन्य घायलो मे गुलशन कुमार (9), सोनी देवी (40), मिठी कुमारी (1) है। जिसमे मिठी कुमारी को गंभीर चोट की वजह से हायर सेन्टर रेफर कर दिया


बताया गया कि मृतक युवक का ससुराल बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोटिया गाँव है। संजित ससुराल से पत्नी संग मुरलीगंज रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने आ रहा था। रजनी के पास ई-रिक्शा एक ट्रेक्टर से टकरा गया। जिसमे घटना स्थल पर ही संजित सिंह की मौत हो गयी। आनन फानन मे स्थानीय लोगो की मदद से घायलो को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया


ड्यूटी पर तैनात डाक्टर राजेश कुमार ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। अन्य को गंभीर स्थिति में हायर सेन्टर रेफर कर दिया।एसआई विकास कुमार ने कहा कि शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post