धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज
पूर्णियाँ: गुरुवार को धमदाहा मुख्यालय में स्थित सियोन डॉन बास्को मिशन स्कूल में बाल दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन अवर निर्वाचन पदाधिकारी सोहेल अहमद, रघु मुर्मू, वेंकेश राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर आए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर केके मसीह ने बुके देकर किया
इस अवसर पर श्री मसीह ने कहा कि विद्यालय में प्रत्येक वर्ष बाल दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को रखा जाता है। इसमें बच्चों के अभिभावक को भी आमंत्रित किया जाता है। बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के बढ़ावा की दृष्टि से इस दिन कार्यक्रम को किया जाता है। आगे बताया कि विद्यालय में एनुअल समारोह के दिन भी इस तरह के कार्यक्रम को किया जाता है
वहीं, उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों के हौसला अफजाई के लिए आग्रह भी किया। साथ ही इनलोगों का धन्यवाद भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में एमी, नव्या, प्रियन, अनन्या, मिथिलेश, ग्रेस, गंगादेव, आदित्य आदि ने कार्यक्रमों में भाग लिया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य एम. के. मसीह ने बताया कि पिछले एक सफ्ताह से सभी शिक्षक मिलकर आयोजन को सफल बनाने को लेकर काम कर रहे थे। यही कारण है कि सभी बच्चे का प्रदर्शन सुंदर रहा। इसके लिए उन्होंने शिक्षकों का आभार भी जताया। वहीं बच्चों के हौसला अफजाई हेतु अभिभावक भी मौजूद थे।
0 Comments