विधायक ने अलग- अलग पंचायतों को जोड़ने वाली 3 सड़क व 2 पुल का किया शिलान्यास

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज

ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम का पिछले एक महा से लगातार विधानसभा क्षेत्र में शिलान्यास का दौर जारी है। इसी कड़ी में वृहस्पतिवार को विधायक ने दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के  अलग - अलगत पंचायतों के विनभिन्न गाँव को जोड़ने वाली 3 सड़क एवं 2 उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास समारोहपूर्वक किया है जिसका निर्माण करोड़ो की लागत से होगा विधायक ने सबसे पहले मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) से प्रखंड के इकड़ा पंचायत अंतर्गत चहटपुर से केलाबाड़ी जाने वाली जर्जर सड़क के पुनः निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है


1.65 किलोमीटर की दूरी वाली इस सड़क का निर्माण 76 लाख की लागत से होगा |  वही दूसरी सड़क जागीर पदमपुर पंचायत अंतर्गत पंचायत के सुखानदीगी पेट्रोल पम्प चौक से कटहलबारी गांव को जोड़ने वाली सड़क है जिसका लागत 1 करोड़ 02 लाख है और लंबाई 2.1 किलोमीटर है | वही तीसरा नाबार्ड योजना से मंगुरा पंचायत के गोवाबाड़ी कब्रिस्तान के निकट उच्च स्तरिय पुल का शिलानयास किया है जिसका निर्माण 4 करोड़ 31 लाख की लागत से होगा वही चौथी योजना करुआमनी पंचायत के डुबरी चौक से पुठीमारी गांव जाने वाली जर्जर सड़क  के पुनः निर्माण कार्य का है जिसका लागत 1 करोड़ 85 लाख 57 हज़ार है और लंबाई 4.1 किलोमीटर है

वही पांचवी योजना सातकौआ पंचायत के हरवाडांगा से पीपलटोली जाने वाली सड़क में पीपलटोली गाँव के निकट उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है जिसका निर्माण 7 करोड़ 5 लाख है | वही शिलान्यास समारोह कार्यक्रम को संबोधन करते हुए विधायक ने ग्रामीणों से अपील की है कि निर्माण कार्य में पैनी नज़र रखें ताकि संवेदक द्वारा अनियमितता नहीं बरते कहीं भी किसी प्रकार की अनियमितता हो तो इसकी सूचना मुझे जरूर दे | शिलान्यास समारोह कार्यक्रम में मुखिया इकरामुल हक, मुखिया प्रतिनिधि मेराज रेजा, मुखिया ज्वादुल हक, जिला परिषद भीम कर्मकार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments