उत्क्रमित उच्च विद्यालय शीशा बाड़ी में मनाया गया बाल दिवस

 

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विधालय शीशा बाड़ी में 14 नवंबर गुरुवार को बाल दिवस के रूप में पं.जवाहरलाल 135 वां जयंती मनाई। स्कूल के प्रधानाध्यापक आदिल अनवर और शिक्षकों ने उनके तस्वीरों पर पुष्पांजलि दे कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विधालय के प्रधानाध्यापक ने पं.जवाहरलाल नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे और बच्चों के अधिकारों , देखभाल और शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा भी देते थे। वे यह भी कहते थे


कि बच्चों में राष्ट्र की असली ताकत और समाज की नींव रखने का क्षमता है। बाल दिवस पर विधालय में कविता वाचन ,चित्रांकन प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक आदिल अनवर ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिए

इस दौरान विधालय के शिक्षकों में , मुज्जम आलम, संजय कुमार निराला, फातमा खातून, शमा नाज, अंसारी खातून, रितेश कुमार, उजरा इमाम, शमीम अख्तर, गुंजन कुमार झा, कंचन कुमारी, सुमन कुमारी, ऋचा कुमारी, दानिश इकबाल, विवेक कुमार, बिभेश कुमार झा, पूजा कुमारी, पूनम कुमारी, हरिओम कुमार, अमृतेश कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments