Top News

छोटू बने मनरेगा एवं भवन निर्माण मजदूर संघ के प्रखंड अध्यक्ष

 

धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज 

पूर्णियाँ : बिहार मनरेगा एवं भवन निर्माण मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन कुमार यादव ने छोटू कुमार, पिता भोला रजक, सा. धमदाहा नेहरू चौक पर विश्वास जताते हुए प्रखंड अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। इसको लेकर आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास का माहौल बनी हुई है। छोटू कुमार को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए मनीष राय ने कहा कि छोटू कुमार के प्रखंड अध्यक्ष बनने पर संघ को मजबूती मिलेगी


छोटू कुमार के ऊपर जिस विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी दी गई है, उसपर कार्य की जाएगी। आने वाले दिनों में यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं, जिम्मेदारी मिलने पर छोटू कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसपर खड़ा उतरने का प्रयास किया जाएगा

आगे उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा संचालित मनरेगा सहित अन्य योजनाओं का लाभ हर गरीब लोग तक पहुंचाई जाएगी। आगे कहा कि इस जिम्मेदारी को मेरे द्वारा पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन की जाएगी। मौके पर शुभकामना व्यक्त करने वालों में सोनू जयसवाल, प्रणव कुमार, बंटी कुशवाहा, टिंकू यादव, बमबम कुमार, सूरज पटेल, रितेश कुमार, लालू कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post