मीरगंज /सिटी हलचल न्यूज
इसके लिए सभी छठ घाट को पूर्व से दुल्हन की तरह सजा दी गई है । वहीं सभी छठ घाट पर चेंजिंग रुम, बैरिकेटिंग, गोताखोर, मेडिकल की टीम लगाए गए हैं। जिससे आस्था का महापर्व में किसी प्रकार की असुविधा महसूस न हो । वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस की टीम सभी छठ घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी बनाए रखेगी । नगर पंचायत मीरगंज के मुख्य पार्षद मिकुल देवी विगत 20 वर्षों से छठ करती है
इस वर्ष भी वह छठ का व्रत रखी है । मुख्य पार्षद मिकुल देवी ने खड़ना का प्रसाद वितरण करते हुए नगर पंचायत वासियों के लिए मंगल कामना किया है । वहीं समाजसेवी पूनम मुखिया द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दर्जनों वॉलिंटियर्स व गोताखोर की व्यवस्था रखा गया । पूनम मुखिया जी का मानना है उनका पूरा परिवार दिवाली व छठ महापर्व को हृदय से नमन करते हैं। पूरे परिवार एक साथ विगत कई वर्षों से अस्ताचलगामी एवं उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देते हैं । पूनम मुखिया जी का मानना है कि छठ सभी वर्गों के लिए प्रेरणादायक है छठ हमें सिखाता है जिसका अस्त होता है उसका उदय निश्चित है । इस मौके पर सफाई निरीक्षक राहुल आलम समेत सभी वार्डो के सफाई सुपर वाइजर मौजूद थे ।
पूर्णियाँ : नगर पंचायत मीरगंज अधीन सभी वार्डो के छठ घाट सजधज कर तैयार है, छठव्रती को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर पूर्ण तैयारी कर ली गई है । उक्त बातें नगर पंचायत मीरगंज के कार्यपालक दीपा कुमारी ने कहा । बुधवार को नगर पंचायत के सर्वाधिक भीड़ होने वाले लिबरी कोशी छठ घाट, बरहकोना छठ घाट, खगहा काली मंदिर छठ घाट, कालीकुंड छठ घाट, पकड़िया छठ घाट, शिवगंज छठ का धमदाहा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, धमदाहा अंचलाधिकारी, मीरगंज थानाध्यक्ष एवं कार्यपालक दीपा कुमारी ने निरीक्षण करते हुए कहा इस बार छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को आस्था का महापर्व में छठ घाट पर तमाम सुविधा मिलने वाली है
इसके लिए सभी छठ घाट को पूर्व से दुल्हन की तरह सजा दी गई है । वहीं सभी छठ घाट पर चेंजिंग रुम, बैरिकेटिंग, गोताखोर, मेडिकल की टीम लगाए गए हैं। जिससे आस्था का महापर्व में किसी प्रकार की असुविधा महसूस न हो । वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस की टीम सभी छठ घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी बनाए रखेगी । नगर पंचायत मीरगंज के मुख्य पार्षद मिकुल देवी विगत 20 वर्षों से छठ करती है
इस वर्ष भी वह छठ का व्रत रखी है । मुख्य पार्षद मिकुल देवी ने खड़ना का प्रसाद वितरण करते हुए नगर पंचायत वासियों के लिए मंगल कामना किया है । वहीं समाजसेवी पूनम मुखिया द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दर्जनों वॉलिंटियर्स व गोताखोर की व्यवस्था रखा गया । पूनम मुखिया जी का मानना है उनका पूरा परिवार दिवाली व छठ महापर्व को हृदय से नमन करते हैं। पूरे परिवार एक साथ विगत कई वर्षों से अस्ताचलगामी एवं उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देते हैं । पूनम मुखिया जी का मानना है कि छठ सभी वर्गों के लिए प्रेरणादायक है छठ हमें सिखाता है जिसका अस्त होता है उसका उदय निश्चित है । इस मौके पर सफाई निरीक्षक राहुल आलम समेत सभी वार्डो के सफाई सुपर वाइजर मौजूद थे ।