छठ घाट के समीप पटाखे की चिंगारी से पुआल में लगी आग काफी मशक्कत के बाद हुआ काबू ।
आग बुझाने में कुरसेला थाना अध्यक्ष खुद डटे हुए थे।
कुर्सेला सिटी हलचल न्यूज़।
लोक आस्था के महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के समय कुरसेला थाना क्षेत्र,अति संवेदन शील, बाघमारा छठ घाट एन एच 31 सड़क किनारे पटाखे के चिंगारी से सड़क के विपरीत दिशा में रखें पुआल में आग लग गई। बता दे कि आग अचानक तेजी से फैलने लगा देखते ही देखते ही आग भयावह रूप लेना शुरू कर दी।
मौके पर मौजूद दमकल गाड़ी ने आग बुझाने शुरू किया मगर आग पर काबू नहीं हो पा रहा था। इसके बाद पानी के दो टैंकर से आग पर काबू करने की कोशिश किया जा रहा था। वहीं कुर्सेला पुलिस व थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार खुद आग बुझाने में जुटे हुए थे। वही आग की लपटे देखकर काफी भीड़ जुट गई थी। वहीं ग्रामीण लोग भी पुआल को हटा रहे थे। बता दे की सड़क किनारे पुआल के बगल में चार पहिया सवारी वाहन गाड़ी खड़ी करके चालक चले गए थे। जो पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी थी। गाड़ी काफी हिट हो चुका था। मगर किसी तरह उसे वहां से हटाया गया। उसके बाद आग पर धीरे-धीरे काबू पा लिया गया। बता दे की कोई हताहत की खबर नहीं है। स्थिति सामान्य थी।