Top News

ननबैंकिग कंप्पनी से हथियार का भय दिखाकर डकैती करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन।



कोढ़ा/शंभु कुमार 



दिनांक 20/11/24 को संध्या 6:50 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 अपराध कर्मियों द्वारा आईआईएफएल समस्ता नन बैंकिंग कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट कांड का पुलिस ने सफल उद्वेदन किया है। इस बाबत डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि हथियार का भय   दिखा कर दिनांक 20 11/24 को संध्या 6:50 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 अपराध कर्मियों द्वारा नॉन बैंकिंग कंपनी के कर्मचारी सूरज कुमार पिता श्री रंजीत कुमार यादव ग्राम कांटा कोस थाना मनिहारी जिला कटिहार को हथियार का भय दिखाते हुए गोली मारने की धमकी देकर क्षेत्र से कंपनी के ग्राहकों से वसूले गए कल 65,169 रुपए एवं रसीद फिंगरप्रिंट मशीन लूट लिए जाने के आरोप में बरारी सेमापुर थाना कांड संख्या 333/ 2024 दिनांक 21/ 11/ 24 धारा 310 (2)बीएनएस अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया ।


कांड एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय कटिहार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 के नेतृत्व में कांड के उद्वेदन घटना में संलिप्त अज्ञात अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए सामानों को  बरामदगी हेतु एक टीम का गठन किया गया। तकनीकी एवं वैज्ञानिक तरीके तथा असुचना तंत्र के आधार पर अनुसंधान करते हुए गठित टीम द्वारा इस कांड का सफल उद्वेदन करते हुए छापेमारी कर दिनांक 29/ 11.2024 को सुजीत कुमार पिता रणजीत राय सकींन छोटी कजरा थाना बरारी जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया ।जिसने इस कांड को अपने साथियों के साथ मिलकर कार्य करने की बात स्वीकार किया है। तथा गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत कुमार के निशानदेही पर घटना कारित करने में प्रयुक्त किए गए एक देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस एवं दो मोटरसाइकिल तथा इस घटना में लूट गए रुपए में से 5200 रू बरामद किया गया है ।गिरफ्तार उपरोक्त अपराध कर्मी द्वारा इस कांड के साथ-साथ अन्य घटनाओं को भी अपने साथियों के साथ मिलकर कारित करने की बात स्वीकार किया है। इस घटना में संलिप्त अन्य  अभियुक्तों की जानकारी प्राप्त कर अग्रतार कार्रवाई की जा रही है। वही इस घटना के सफल उद्वेदन में डीएसपी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व वाली टीम में थाना अध्यक्ष बरारी,पु० अ० नि० ओ पी अध्यक्ष हरिप्रसाद यादव आप अध्यक्ष सेमापुर,पु० अ० नि० बैजु कुमार, अभिषेक कुमार थाना बरारी ,पु० अ० नि० गौरव कुमार सेमापुर,पी० टी० सी० अम्बेद कुमार सेमापुर, सिपाही अमन ने मुख्य भूमिका निभाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post