कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढ़ा के ईंट भट्टे में अवैध रूप से नाबालिग बच्चों से वेधरक कार्य कराया जा रहा है।जहां एक ओर सरकार बाल श्रम करवाने वालो पर कठिन कारवाई करने की बात करती है। वही दूसरी ओर ईंट भट्ठा संचालक अपने हरकतो से बाज नही आ रहे है। बता दें कि कोढा प्रखंड के बिनोदपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे की चिमनी में सैंकड़ो नौनिहालो का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। नाबालिग बच्चे अपना बचपन तपा रहे उक्त ईंट भट्ठे में जिस उम्र में बच्चे की हाथों में कलम होनी चाहिए थी आज उक्त नौनिहाल के हाथ में ईंट पाथने वाला फार्मा है।
वहीं नाबालिग़ के परिजनों को कुछ पैसा का अत्यधिक प्रलोभन देकर नाबालिग बालको से कार्य कराया जाता है। प्रखंड क्षेत्र सोना ईंट भट्ठा में कलम पकड़ने की उम्र में बच्चे ईंट बनाने का काम रहे है। और इसे रोकने -टोकने वाला कोई नहीं है। जबकि जिस पदाधिकारी के ऊपर बाल श्रम को रोकने की जिम्मेदारी है वह ही अंजान बनें बैठे हैं सवाल पर ही कहते हैं पहले जांच करेंगे तब कार्रवाई।वही इस बाबत जिला श्रम पदाधिकारी ने कहा कि उक्त ईंट भट्ठा के संचालक के ऊपर विधिसम्मत कारवाई की जाएगी। साथ ही इस तरह से बाल श्रम करवाने वाले किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
0 Comments