बहियार में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी , जांच में जुटी पुलिस



सिटीहलचल न्यूज | धमदाहा 


शनिवार को धमदाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर बलुआ पंचायत कुकरन नंबर 01, वार्ड 07 सत्संग भवन के समीप बहियार में एक महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मनोरमा देवी की 24वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर धमदाहा थाना पुलिस बल एवं एसडीपीओ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुट गई है। मृतक के भाई बंटी कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर 12:30 बजे ग्रामीण बबलू की मां ने बहियार में शव देखा। इसके बाद इसकी सूचना मुझे दी गई। आकर देखा तो मेरी बहन का शव सत्संग भवन के समीप प्रमोद यादव के बगीचे में मिला। इसकी सूचना धमदाहा थाना को दी गई।


वहीं सूचना पाकर धमदाहा थाना व एसडीपीओ संदीप गोल्डी मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर श्री गोल्डी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या की लग रही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इधर मृतका की मां मनोरमा देवी ने हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बालूटोल कसमरा निवासी मुन्ना मोदी, डब्ल्यू गुप्ता व सिंटू यादव मेरी बेटी के पीछे पड़ा हुआ था। इसमें मुन्ना मोदी कई बार धमकी देकर सोनी कुमारी के साथ विवाह करने का बात कहता था। आगे कहा कि इनके अलावा हथियार दिखाकर जान से मारने की भी धमकी दी जाती थी। आगे इसमें कुछ अन्य लोगों के भी संलिप्तता की बात बताई गई।

मृतका के पति बिरनिया गोरियारी निवासी राकेश कुमार रजक ने बताया कि मुन्ना मोदी अक्सर मेरी पत्नी सोनी कुमारी से बात किया करता था। हत्या में अन्य लोगों के द्वारा भी उन्हें सहयोग करने की भी बात को बताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post