रूपौली। सिटी हलचल न्यूज़
बिहार सरकार के ए सी एस के द्वारा शिक्षा में सुधार के लाख प्रयास के बावजूद भी रूपौली प्रखंड के शिक्षकों पर कोई असर होता नही दिख रहा है ।वर्षो से यहाँ के शिक्षा ब्यवस्था में सुधार को स्थानीय शिक्षक संघ से जुड़े नेता करते आरहे है ।अपने नेतागिरी का धौंस जमा कर अधिकारियों और विद्यालय प्रधान के आदेश को धत्ता बताते हुए विना छुट्टी के ही विद्यालय से फरार रहते है।हालिया मामला प्राथमिक विद्यालय लाहरौनी के सहायक शिक्षक शम्स तबरेज से जुड़ा हुआ है।खुद इस विद्यालय की प्रधान पूनम कुमारी कबूल करती है कि शम्स तबरेज शिक्षक संघ के नेता है जो कि विद्यालय में समय पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर नेतागिरी करने निकल जाते है।फिर शाम में विद्यालय में छुट्टी के समय आकर अपनी हाजिरी ऑनलाइन बना कर चले जाते है।इतना ही नही शम्स तबरेज बेखौफ होकर शनिवार को विद्यालय से तीन बजे दिनमें निकल कर रूपौली थाना पहुँच कर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता के द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में शामिल हो गया ।बिना किसी भय के पूजा गुप्ता के स्वागत में डायरी गुलदस्ता और कलम भी प्रखंड के दर्जनों जनप्रतिनिधि के सामने भेंट किया ।साथ ही मजे से फोटो भी खिंचवा कर लोगो और शिक्षकों के बीच अपना धौंस जमाने के लिए सोसल मीडिया पर बैठक में लिए फोटो को शेयर भी कर दिया । शिक्षक शम्स तबरेज को नेतागिरी का इस कदर भूत सवार है कि आये दिन कभी बी डी ओ तो कभी विधायक तो कभी सांसद को विद्यालय के समय मे ही भेंट कर गुलदस्ता भेंट कर सोसल मीडिया पर छाए रहते है।सब कुछ देख कर भी स्थानीय अधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी आंख पर काली पट्टी बांधे सब कुछ नजर अंदाज कर रहे है।यह या तो अधिकारियों का गैर जबाबदेही पूर्ण रवैया है या शिक्षक नेता शम्स तबरेज का हनक ।
अधिकारियों के आदेश को ठेंगा बता शिक्षक नेता थानाध्यक्ष के स्वागत में पहुँचे :
ऐसा ही एक मामला दिनांक 16/11/2024 को रूपौली थाना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव सह लहरौनीमें पदस्थापित शिक्षक शम्स तबरेज विद्यालय छोड़ रूपौली थाना में नयी थाना अध्यक्ष पूजा कुमारी के मिलन समारोह में शामिल होने विद्यालय आवर में विद्यालय छोड़ कर पहुंच थे।जब उनके बारे में जानकारियां हासिल की गई की किया शिक्षक नेता अवकाश लेकर पहुंचे थे मिलन समारोह में तो जो पता चला वह सरकारी सिस्टम को हिलाने वाली थी उक्त शिक्षक नेता विद्यालय में हाजिरी बनाकर तब उपस्थिति हुए थे उक्त कार्यक्रम में इससे साफ़ जाहिर होता है कि उक्त शिक्षक नेता बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं जबकि सरकार के द्वारा शिक्षकों उपस्थिति दर्ज करने के लिये जो ई शिक्षा कोष ऐप्स बनाया गया है उसमें शिक्षक नेता शम्स तबरेज का हाजरी बनी हुई है, जिसमें विद्यालय आने का समय 8 बजकर 43 मिनट 1 सेकेंड दर्ज है तो वहीं विद्यालय से जाने का समय अपराह्न 4 बजकर 31 मिनट 25 सेकेंड दर्ज है, जबकि उक्त अवधि में शिक्षक नेता विद्यालय आवर में 3 बजकर 18 मिनट पर रूपौली थाना में आयोजित कार्यक्रम पुलिस पब्लिक मिलन समारोह में शिरकत कर रहे थे जहां पर उक्त शिक्षक नेता शम्स तबरेज ने नई थाना अध्यक्ष पूजा गुप्ता को कलम और डायरी देकर स्वागत भी किया था।अब सवाल उठता है किया इन शिक्षक नेता को किसने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आदेश दिया है, जबकि सरकारी स्तर से लगातार विद्यालय की जांच होने का भी दावा किया जाता है।
इस तरह के मामले सामने आने के बाद जांच पदाधिकारी के जांच रिपोर्ट पर भी सवाल खड़ा हो रही है साथ ही ई शिक्षा कोष ऐप्स के विश्वसनीय पर भी सवाल खड़े हो उठें है। वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पूनम कुमारी ने बताया कल तीन बजे के करीब विद्यालय से हमें कहा रूपौली जातें हैं दस मिनट में आ जाएंगे चार बजे के बाद विद्यालय आएं थें शिक्षक शम्स तबरेज,वह अपना मन से भी चलें जातें हैं।जिस दिन पूरे दिन के लिये जातें हैं तो सीएल लेते हैं। वहीं रूपौली के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी कुंदन ने बताया मामला गंभीर है पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक से जब पूछे तो उनका कहना हुआ संपूर्ण मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी विद्यालय की एच एम उसे विद्यालय से कैसे छोड़ दिया सहित सभी विंदु पर जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी, विद्यालय अवधि में विद्यालय छोड़ फरार रहना गंभीर विषय है।
You r right
ReplyDelete