Top News

आनंदपुरी नाले के पुनर्विकास से घनी आबादी को जलजमाव और ट्रैफिक से मिलेगी निजात: माननीय मंत्री नितिन नवीन



पटना रंजीत डे 

 बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री नितिन नवीन जी द्वारा आनंदपुरी नाले का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ दीघा विधायक माननीय श्री संजीव चौरसिया जी, पटना नगर आयुक्त अनिमेष पराशर जी, BUIDCO MD योगेश सागर जी मौजूद रहे। सभी ने बाबा चौक से लेकर एन कॉलेज तक नाले का ग्राउंड सर्वे किया। 



वहीं, निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री ने पटना नगर आयुक्त और BUDICO MD को कई दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आनंदपुरी नाले का पुनर्विकास करने के बाद बाबा चौक, पटलीपुत्रा कॉलोनी, बोरिंग रोड, नॉर्थ एसके पुरी, राजपुर समेत कई इलाके में जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इस योजना के तहत करीब 3.28km तक नाले को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले बाबा चौक से अटल पथ तक योजना को पूरा किया जाएगा। उसके बाद राजपुर पुल तक आनंदपुरी नाले को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि बाबा चौक से राजापुर पुल तक जाने वाले आनंदपुरी नाले के जीर्णोंद्धार और उस पर सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों को जलजमाव से राहत मिलेगी। साथ ही यातायात भी सुगम होगा। इसके अलावा लोगों को एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। साथ ही शहर की ड्रेनेज व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने नगर आयुक्त और BUDICO MD को परियोजना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। 


उन्होंने कहा कि आनंदपुरी नाले को बक्से से ढक दिया जाएगा। जिसके बाद उन पर सड़कों का निर्माण किया जाएगा ताकि निर्बाध यातायात सुनिश्चित हो। इससे बेली रोड पर बढ़ती ट्रैफिक में कम आयेगी। आनंदपुरी नाले पर बननेवाली सड़क के दोनों ओर पैदल चलने वालों के लिए सर्विस लेन और ग्रीन बफर जोन बनाया जाएगा। इसके अलावा सड़कों पर साइनेज, स्ट्रीट लाइट और कूड़ेदान जैसी सुविधाएं होंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post