पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के बड़हरा थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-कैलू टोला सुखसेना स्थित जहान्वी चौक पर कुख्यात अपराधी अर्जुन मंडल डल अपने कमर में देशी कट्टा लेकर घूम रहा है। अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया
गठित टीम ग्राम-कैलू टोला सुखसेना स्थित जहान्वी चौक पर पहुंचे तो पुलिस वाहन देखते ही एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया। जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम अर्जुन मंडल पिता-स्व० सुबोध मंडल,कैलूटोल, सुखसेना थाना-बड़हरा, जिला पूर्णियाँ बताया
जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके बायें कमर से एक लोडेड देशी पिस्तौल जिंस के दायें पॉकेट से 06 जिंदा कारतुस एवं बायें पॉकेट से एक मोबाईल बराममद किया गया। बरामद सभी समानों का जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया एवं अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधि सम्मत कारवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Lalu
ReplyDelete