पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज
दुनिया की पहली CNG बजाज बाइक FreedoM 125 पूर्णिया के सी पी बजाज में लॉन्च हो गई है। इस लॉन्चिंग मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद,ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल चौधरी के साथ cp बजाज के डायरेक्टर सुमीत गौतम, एवं कंपनी के लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया, लॉन्चिंग के बाद cng फ्रीडम 125 के पहले ग्राहक को चाभी हैंडओवर किया गया। ग्राहकों में बजाज फ्रीडम सीएनजी 125 बाइक को लेकर काफी उत्साह दिखा
वही मीडिया से बात करते हुए तारकेश्वर प्रसाद और निखिल चौधरी ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी जी के ग्रीन भारत के तरफ हम लोग कदम बढ़ा रहे हैं और सीएनजी बाइक से प्रदूषण भी सही रहेगा, वही सुमीत गौतम ने बताया कि इस बाइक में दो लीटर सीएनजी दो लीटर पेट्रोल का टैंक है। इसमें 330 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। साथ ही इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, led हेड लाइट, डिजिटल मीटर, कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, चार्जिंग पॉइंट दिया गया है
इस त्यौहार आप भी ऑफर का लाभ ले,और महंगी राइड से छुटकारा पाए,ओर इस त्योहार के इस मौसम में बजाज पर 3000 से लेकर 5000 तक का नगद डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही बुकिंग पर एक सिल्वर कॉइन और बुक करके खरीदने पर एक स्मार्ट वॉच दिया जा रहा है।
Sonu
ReplyDelete