बनमनखी /सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बनमनखी के कार्यकर्ताओं ने गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के अनेकों समस्याओं को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पवन कुमार झा को 10 सूत्री मांगों को लेकर आवेदन दिया है। इस मौके पर एबीवीपी के जिला संयोजक साजन कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में पहले यहां पर पीजी की पढ़ाई होती थी, लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय बनने के बाद पीजी की पढ़ाई को समाप्त कर दिया गया है। जिससे आसपास के क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को समस्या होने लगी है
उन्होंने आगे इसपर मांग रखते हुए कहा कि यहां फिर से पीजी की पढ़ाई चालू की जाए, जिससे आसपास के विद्यार्थियों को गोरेलाल मेहता महाविद्यालय से पीजी करने में सहूलियत हो जाए। वहीं अभाविप के छात्र नेता विशाल कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में गर्ल्स होस्टल अभिलंब शुरू किया जाए। जिससे दूर दराज के छात्राएं प्रत्येक दिन महाविद्यालय में सही रूप से क्लास कर सकें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्र- छात्राएं और शिक्षक के बीच भी काफ़ी भेदभाव होता है। यह कॉलेज प्रशासन के दृष्टि से ठीक नहीं है
कार्यक्रम कॉलेज अध्यक्ष रोशन कुमार के नेतृत्व की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में नन टीचिंग स्टाफ परीक्षा रुम नहीं जाएं। इस मौके पर अभाविप के वरिष्ठ छात्र नेता व अधिवक्ता शशि शेखर कुमार, विभाग संयोजक अभिषेक आनंद, जिला एसएफडी प्रमुख प्रह्लाद कुमार, नगर सह मंत्री दिपक योगी, अभिषेक यादव, प्रितम कुमार, राजू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मोजूद थे।