बैसा/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां: अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान दिए गए एक विवादित बयान को लेकर बैसा प्रखंड के रौटा बाजार में समाजसेवी इंजीनियर महफूज आलम के नेतृत्व में विभिन्न समुदायों के सैकड़ो लोगों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। रौटा बस से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक लोगों ने प्रदर्शन किया और सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की। विरोध कर रहे लोगों ने सांसद के खिलाफ रैली निकालकर में जमकर नारे लगाये। आक्रोशित युवाओं ने संबंधित बयान को लेकर स्थानीय सांसद से मांफी मांगने की मांग की
लोगों ने बीजेपी सांसद से अपने भड़काऊ बयान के लिए माफी मांगने की मांग की. 'अररिया की राजनीति में रहना है तो इंसान बनकर रहना होगा, प्रदीप सिंह माफी मांगो, हिन्दू मुस्लिम-सिख ईसाई आपस में भाई -भाई, लिखे स्लोगन के साथ लोगों जमकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि अररिया सहित पूरे सीमांचल में लोग हमेशा से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ रहते आए हैं लेकिन बीजेपी सांसद अपने भड़काऊ बयान से सीमांचल में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहते है। विरोध प्रदर्शन के नेतृत्व कर रहे समाजसेवी इंजीनियर महफूज आलम कि सांसद विवादित बयान देकर अररिया सहित पूरे सीमांचल में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया है। जो सीमांचल के लोग कभी नहीं होने देंगे
लोगों ने रौटा बस से प्रखंड मुख्यालय तक काफी देर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान युवा नेता तहजीब तूफानी ने कहा कि अररिया की धरती गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल है। यहां की जनता आपसी सौहार्द व भाई चारगी के साथ रहते आये हैं। सांसद को अपने इस बयान के लिए अररिया सहित पूरे सीमांचलवासियों से मांफी मांगना चाहिये। प्रदर्शन कर रहे लोगों में सरवन कुमार, मो साकिब, कुशेश्वर राम, अयाज़ अनवर, जितेंद्र कुमार, मो असरार आलम, संफराज ज्यादी, कैफ अंजुम, अहिल अंसारी, वसी आजम,तहज़ीब तूफानी अन्य दर्जनों युवा शामिल थे।



Post a Comment