बैसा/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : महाराष्ट्र के नासिक जिले में रामगिरी महाराज द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब पर की गयी टिप्पणी के विरोध में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रौटा थाना पहुंचकर आवेदन सौंपा और गिरफ्तारी की मांग की। समाजसेवी महफूज आलम ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक जिले में आयोजित किसी धार्मिक समारोह में रामगिरी उर्फ गंगागिरी नामक साधु ने हमारे पैगम्बर मोहम्म्मद साहब के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है जो सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया में वायरल हुआ है
इससे मुस्लिम समाज ही नहीं हर शान्तिप्रिय भारतीय नागरिक को अफसोस हुआ है। वहीं जमीयत उलेमा ए हिन्द के प्रखंड अध्यक्ष हाजी नाहीद गनी ने कहा कि अफसोस है कि कुछ साल पूर्व भी ऐसी घटना घटित हुई थी, जिसके कारण देशभर में अशांति का माहौल पैदा हो गया था। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध शासन एवं प्रशासन द्वारा कोई समुचित एवं प्रभावी कार्रवाई नहीं किए जाने से ऐसे हौसले बुलन्द हो रहे हैं। मौके पर हाफिज उस्मान गनी, मौलाना शमीम नदवी, मौलाना अबु सालेह, मौलाना सरफराज अहमद तहसिनी, मौलाना अबुल कलाम, कॉनेंन रजा कशिश, मुफ़्ती शाहनूर रजा फरीदी, सफीउज्जमा गफ़्फ़ारी, हाफिज बदरुजमा एवं दर्जनों लोग मौजूद थे।