ठाकुरगंज में अलग– अलग योजनाओं से विधायक ने प्रखंड क्षेत्र के 5 सड़को का किया शिलान्यास

 


किशनगंज /तौसीफ आलम 

किशनगंज | ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने गुरवार को प्रखंड क्षेत्र के 5 अति महत्वपूर्ण सड़को का समारोह पूर्वक शिलान्यास किया | शिलान्यास कार्यक्रम का शिलसिला गुरुवार को सुबह 11:00 बजे शूर हुई इस मौके पर सबसे पहले विधायक ने मुख्यमंत्री  ग्राम संपर्क योजना से नगर पंचायत पौआखाली के डुमरिया पंचायत के पेटभरी कांशीबारी रेलवे गेट के नजदीक से पाँचगाछी शेरसाहवादी टोला जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया 1.5 किलोमीटर की दूरी वाली ये सड़क जिसका निर्माण 1 करोड़ 17 लाख की लागत से किया जाएगा वही दूसरी सड़क डुमरिया पंचायत के पेटभरी पैठान टोली से कुकुरमनी जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया


जिसकी लंबाई लगभग 1.7 किलोमीटर है और लागत 1 करोड़ 20 लाख है वही तीसरी सड़क पेटभरी ग्राम के मुजीब टोला को जोड़ने वाली सड़क का मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) से की लागत से पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया वही जिसकी लंबाई 620 फुट है और लागत 11 लाख 26 हज़ार है चौथी सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 327-ई टोल प्लाजा के निकट से ज़िरनगाछ होते हुए चालाकी चौक जाने वाली सड़क का विशेष मरम्मती योजना से मरम्मतीकरण कार्य का शिलान्यास किया जिसकी लंबाई 1.5 किलोमीटर और लागत 1 करोड़ 74 लाख है | वही शिलान्यास कार्यक्रम के अंतिम चरण में विधायक ने खारूदाह पंचायत के भनक़दद्वारी प्रधानमंत्री सड़क से बारहमनी चौक के दक्षिण मोड़ से भेड़भड़ी जाने वाली सड़क है जिसकी लंबाई 1.74 किलोमीटर है और लागत 1 करोड़ 84 लाख है उक्त निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया| वही वर्षों से लंबित इन सड़को के दुर्दशा बदलने व गांव को पक्की सड़क के सौगात मिलने से स्थानीय ग्रामीणों में भारी उत्साह देखी गई

वही इस मौके पर शिलान्यास समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सऊद आलम ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा किसी प्रकार की अनियमितता न बरते इसके लिए चौकन्ना रहे गुणवक्ताहीन कार्य कतई बर्दाश्त नहीं कहीं भी किसी भी प्रकार की अनियमत्ता दिखाई दे तो इसकी सूचना मुझे जरूर दे | शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ भारी संख्या में राजद  के कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमे विधायक प्रतिनिधि शाह फ़ैसल , पूर्व मुखिया शिव कुमार , पूर्व मुखिया साबिर आलम , सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

Post a Comment

Previous Post Next Post