कोढ़ा /शंभु कुमार
कटिहार : आर. सेटी संस्था ने जीविका के सहयोग से मनरेगा भवन विनोद पुर में एक विशेष 6 दिवसीय दुकानदारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 18 महिलाएं और 17 पुरुष शामिल थे। सभी प्रतिभागी मनरेगा और जीविका से जुड़े हुए थे, जो उन्हें रोजगार के बेहतर अवसरों के लिए तैयार कर रहा है
प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को दुकानदारी के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। कार्यक्रम के समापन पर आर. सेटी के निदेशक श्री प्रणय चन्द्रा चौधरी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और रोजगार के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।श्री चौधरी ने कहा, "आप सभी में अपनी क्षमता को पहचानने और सही दिशा में आगे बढ़ने का सामर्थ्य है।" उन्होंने प्रतिभागियों को लोन और अन्य सहायता के अवसरों के बारे में भी जानकारी दी, जिससे वे अपने व्यापार की शुरुआत कर सकें
इस कार्यक्रम में जीविका के जंव्ब मनेजर श्री अमित सागर, कार्यालय सहायक प्रिंस कुमार, और प्रशिक्षक रंजीत कुमार, नितीश कुमार, जय प्रकाश कुमार भी उपस्थित थे। उनके अनुभव और मार्गदर्शन ने प्रशिक्षण को और भी सफल बनाया।कार्यक्रम के अंत में, सभी प्रतिभागियों ने अपनी आकांक्षाओं और लक्ष्यों के बारे में चर्चा की, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वे इस प्रशिक्षण से कितने प्रभावित हुए हैं। आर. सेटी और जीविका की यह पहल निश्चित रूप से क्षेत्र में विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी।
0 Comments