Top News

बहरखाल मुखिया की पहल पर दो वार्डों में लगाया गया स्ट्रीट लाइट

 


 कोढ़ा/ शंभु कुमार 

कटिहार : कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत बहरखाल पंचायत में मुखिया मुनिता कुमारी की विशेष पहल पर दो वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाया गया। मुखिया ने जानकारी देते हुए बताई की बहरखाल पंचायत के आमजनों की मांग को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वार्ड 9 एवं 11 में स्ट्रीट लाइट लगाया गया है जिसमें की अब पंचायतों से अंधेरा दूर होगी साथ ही इस मार्ग से  पैदल गुजर रहे राहगीरों को काफी सुविधा मिलेगी


वही जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि ने कहा के शेष बचे वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया जारी है शीघ्र ही बहरखाल पंचायत के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा जिससे सभी वार्ड इस प्रकार की लाइट लगाने से जगमग होगा ।वही स्ट्रीट लाइट लगायें जाने पर बहरखाल पंचायत वासियों के बिच हर्ष का माहौल देखा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post