कुरसेला /सिटी हलचल न्यूज़
प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग जनों को अब अपने यूडीआईडी कार्ड के नवीनीकरण के लिए जिला का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब परिक्षेत्र वासी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ही अपनी विकलांगता का सर्टिफिकेट ऑनलाइन नवीनीकृत करा सकते हैं।ईस सन्दर्भ मे जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमरलाल ने बताया कि परिक्षेत्र के जिन-जिन लोगों का विकलांगता सर्टिफिकेट पीला वाला कार्ड बना हुआ है। वेलोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीला कार्ड लेकर आए, उसे ऑनलाइन करा ले। जिससे यूडीआईडी कार्ड बनकर घर पर आ जाएगा। जिससे लोगों को सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा तथा जिनलोगो के कार्ड का समय खत्म हो चुका है, वे पीएचसी पहुंच कर अपना कार्ड नवीनीकृत करा सकते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिन्हें नया कार्ड बनाना हो समय-समय पर शिविर भी लगता है
सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन के एडीएम नुरुल ऐन कि अध्यक्षता मे जिला कल्याण पदाधिकारी, आईसीडीएस के डीपीओ, बुनियादी केंद्र के जिला प्रबंधक तथा जीविका के डीपीएम एवं सभी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि जिले में 28,854 दिव्यांग जनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वैसे दिव्यांगजन जो शिविर तक नहीं पहुंच पाते हैं, उनका आवेदन विकास मित्र द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग में समर्पित किया जाएगा।
0 Comments