झपटमार द्वारा छीनी हुई राशि, कुर्सेला पुलिस ने कोढ़ा से किया बरामद।

कुरसेला/ सिटी हलचल न्यूज़

कुरसेला थाना क्षेत्र के पावर सब स्टेशन के समीप सोमवार को एक महिला से झोले मे रखे हुए लगभग पचास हजार रूपए बाइक सवार दो बदमाश छिनतई कर फरार हो गये थे। महिला पचास हजार रुपए बैंक से निकाल कर झोला मे ले जा रही थी कि पूर्व से घात लगाए बाइक पर सवार दो बदमाश वृद्धा से झोला लेकर फरार हो गए


उक्त मामले के संदर्भ में कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पावर सबस्टेशन रोड के समीप वृद्धा से झपट्टा मार गिरोह के द्वारा नगद राशि छीनने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान कर कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज से छीनी हुई नगद राशि 49,000/-  बरामद किए गए

वहीं इस संदर्भ में बताया गया कि पीड़िता के द्वारा इस मामले को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था। सिर्फ मौखिक जानकारी दी गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नगद राशि बरामद कर ली परंतु इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post