पूर्णियां/ राजेश यादव
पूर्णिया पूर्व प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी पूर्णिया से प्राप्त निर्देशानुसार कृषि सांख्यिकी से संबंधित आंकड़ों के संग्रहण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व अशोक कुमार पंजियार, सभी कृषि समन्वयक, सभी कृषि सलाहकार तथा सभी राजस्व कर्मचारी उपस्थित हुए
प्रशिक्षण मिथिलेश कुमार वर्मा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व के द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सांख्यिकी संबंधित आंकड़ों की शुद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण आंकड़ों की प्राप्ति हेतु किया गया था। प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण विषय खेसरा पंजी संधारण सामान्य जिन्सवार एवं फसल कटनी सीसीई एप के प्रयोग के माध्यम से कैसे संपादित किया जाए इस पर प्रशिक्षण द्वारा विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश में पूर्णिया जिला के सभी प्रखंडों में किया गया । प्रशिक्षण का मुख्य विषय वस्तु कृषि सांख्यिकी एवं अन्य सांख्यिकी संबंधित आंकड़े ससमय प्राप्ति हेतु प्राप्त होना था।



Post a Comment