खगड़िया सिटी हलचल न्यूज़
खगड़िया जिला के पोड़ा थाना अंतर्गत सहरन गांव वार्ड नं०-01 और बलतारा पंचायत के लौंगा गांव वार्ड नं०-12 में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का जायजा लिया। बाढ़ पीड़ितों की कठिनाइयों को समझते हुए सांसद ने तत्काल राहत के तौर पर 50 हजार रुपये और सूखा राशन सामग्री का वितरण किया।
इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने खगड़िया के जिलाधिकारी (DM) और एग्जेक्युटिव इंजीनियर से फोन पर बातचीत कर बाढ़ के कारण हो रहे कटाव को रोकने के लिए ठोस उपाय करने, नाव की सुविधा मुहैया कराने और कम्युनिटी किचन की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने पर जोर दिया।सांसद ने कहा कि वे इस कठिन समय में बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े हैं और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राहत और बचाव कार्यों को तेज किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सहायता पहुंच सके। मौके पर ............................... लोग मौजूद रहे.


Post a Comment