धमदाहा में स्ट्रीट लाइट सहित सभी कार्यों का क्रियान्वयन बहुत जल्द: रानी देवी

धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज

पूर्णिया : शुक्रवार को दोपहर में नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्य पार्षद रानी देवी के अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होल्डिंग टैक्स, सभी वार्डों में सड़क का वर्गीकरण, भवनों के निर्माण हेतु नक्शा पास, स्ट्रीट लाइट और साफ-सफाई जैसी मुद्दों के ऊपर चर्चा की गई और सबों ने एक साथ सर्वसम्मति से मुहर लगाई


बैठक के बाद मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि बहुत जल्द धमदाहा नगर क्षेत्र में चारों तरफ स्ट्रीट लाइट लग जाएगी। नगर क्षेत्र भी दुधिया रोशनी से जगमग करती हुई नजर आएगी। आगे बताया कि सफाई एनजीओ को भी सफाई कार्य के प्रति सख्त हिदायत दी गई है। नगर क्षेत्र में सफाई कार्य में कोताही नहीं बरती जाएगी। अगर सफाई कार्य में कमी आएगी, तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। वहीं ईओ दिव्या मिश्रा ने बताया कि बैठक एकदम शांतिपूर्ण रहा। बैठक में ली गई सभी विषयों के ऊपर काम की जाएगी। बहुत जल्द नगर क्षेत्र में चहुंओर विकास दिखलाई देगी


वहीं उपमुख्य पार्षद मीना कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत में विकास कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है।बैठक में मुख्य रूप से पार्षद विनय सिंह, नंदन कुमार, कुमोद रजक, अनुपम देवी, जितेंद्र सिंह, संदीप कुमार सिंह, पूनम देवी, बुचिया देवी, विजय साह, सोनम कुमारी, बेबी देवी, चंदा देवी, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post