डगरुआ/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णिया। डगरूआ पुलिस को मिला बड़ा उपलब्धि 48.18 ग्राम स्मैक ब्राउन सुगर के साथ एक गिरफ्तार।बताते चलें अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गुरुवार के शाम गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती के क्रम में बरसौनी टोल प्लाजा के पास पहुँचा तो गुप्त सुचना मिली की बरसौनी मध्य विद्यालय के पास एक व्यक्ति स्मैक (ब्राउन सुगर) का खेप लेकर डिलिविरी करने आ रहा है।
बरसौनी मध्य विद्यालय के पास चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति के साथ 48.18 ग्राम स्मैक (ब्राउन सुगर) एवं दो मोबाईल के साथ पकड़ा गया जिसमे तेलनिया रहिका एवं बरसौनी गाँव के परवेज आलम उम्र 30 वर्ष पिता जियाउल हक के रूप में पहचान हुई। वही डगरूआ थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार बताया कि स्मैक कारोबारीयों गिरफ्तार किए है उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।