कुल 96 एंटी वेनम सुई 3 मरीजों में खर्च।
24 घंटा में दो सांप दंश के कैस आए दोनों रेफर
कुरसेला सिटी हलचल न्यूज़ (कटिहार) :
कुरसेला प्रखंड मे 24 घंटे मे दो युवक को जहरीला सर्प ने काट लिया। दोनों रेफर।मिली जानकारी के अनुसार कुर्सेला प्रखंड के पूर्वी मुरादपुर मजदिया गांव में एक युवक को जहरीला सांप दंश लिया । नीतीश कुमार 14वर्ष, पिता डोमन मंडल पूर्वी मुरादपुर मजदिया,निवासी अपने घर में जहरीला सर्प ने दंश लिया।जहरीला सर्प दंश की बात परिजन को बताया। आनंन फानन में परिजन गांव के ही झार फुक ओझा गुणी के चक्कर में फंस गए। वही सुबह हालत बिगड़ने पर परिजन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उज्जवल सिंह ने जांच करने के बाद एंटी वेनम का 24 सुई देकर इलाज किया ।मगर गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर कटिहार रेफर कर दिया। वही दुसरी ओर देवीपुर गांव निवासी सुमन कुमार 25 वर्ष गुरुवार की रात दरवाजे पर पेशाब कर रहा था कि जहरीले सर्प ने दंश लिया। ये भी परिजन को बताया। गांव के ही झाङफूक, ओझागणी के चक्कर मे पङ गया हालत बिगङने पर स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया। डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर 53 एंटी वेनम की सुई देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बताते चले की चार दिनों में सर्प डंस के 5 मैरिज कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हो चुके हैं। जिसमें पत्थर टोला गांव के तीन, एक पूर्वी मुरादपुर मजदिया गांव, एक देवीपुर, का इलाज हो चुका है जिसमें तीन को रेफर बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया गया है। वही तीन मरिज में कुल 96 एंटी वेनम कुल सुई खर्च हो चुके हैं। वही डॉक्टर उज्जवल सिंह ने जानकारी देते हुए परिक्षेत्र वासियों से अपील की है। सांप किसी को काटता है तो तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर आए। किसी तांत्रिक के चक्कर में ना फंसे। तांत्रिक के चक्कर में फंसने के बाद पेशेंट की हालत बहुत खराब हो जाती है, वहीं यहां पर सांप काटने के बाद उसके बचाव के लिए एंटी वेनम की सुई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।