Top News

पद पैक्स अध्यक्ष का और करते थे शराब तस्करी

 


श्रीनगर/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया। शराब तस्कर के खिलाफ अभियान चलाकर सफेदपोश पर कार्रवाई तेज किया गया । दो दिन पहले श्रीनगर पुलिस ने तारानगर के समीप एक बांस पेड़ जंगल में कुआं से टोटो 232 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था। तीन शराब तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया था। तीनों शराब तस्कर ने सफेदपोश का नाम उजागर किया था। जिसमें जगैली के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष गुलाम रब्बानी का नाम शामिल हैं। पैक्स अध्यक्ष गुलाम रब्बानी राजद जिला महासचिव भी है।महज एक महीने बाद पैक्स का चुनाव होना है ऐसे में साहब शराब बेच कर पैसे उगाही करने में लगे हैं साहब। थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 6 अक्टूबर को श्रीनगर पुलिस ने  श्रीनगर चौक के आसपास शक होने पर एक टोटो से एक बोरा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था


जिसमें एक तस्कर आगे आगे बाइक से चल रहा था। बाइक वाले को भी पकड़ कर पूछताछ करने पर शराब का ठिकाना का जानकारी मिला। शराब तस्कर अभिनव कुमार पुलिस को देखते ही फरार होने लगा पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कड़ी पूछताछ करने पर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। शराब तस्कर का आरोपी के घर एवं टोटो से कुल 232 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था। पुलिस के गिरफत में तीन शराब तस्कर अभिनव कुमार, दिलखुश एवं संजीत कुमार से कड़ी पूछताछ करने पर सफेदपोश लोगों का नाम उजागर किया गया। जिसमें जगैली पैक्स अध्यक्ष गुलाम रब्बानी का नाम शामिल हैं।सिंघिया के अमित कुमार सहनी राजद जिला युवा सचिव , संतनगर के बुधन पासवान उर्फ सनोज पासवान, तारानगर के प्रकाश चौहान , संतनगर के रुपेश पासवान का नाम शामिल हैं

गिरफ्तार शराब तस्कर ने इन लोगों का नाम लेकर बंगाल से शराब लाकर मुझे बेचने देता था।शराब बेचकर जो कमाई होती थी उसकी हिस्सेदारी आपस में बांट लिया जाता था। गिरफ्तार शराब तस्कर के बयान पर दो मामला दर्ज कर सफेदपोश लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह बताया कि कांड संख्या 81/24 एवं कांड संख्या 82/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सफेदपोश लोगों की गिरफ्तारी कै लिए छापामारी किया जा रहा है। सफेदपोश लोगों का नाम उजागर होने एवं काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद होने पर श्रीनगर पुलिस की सराहना किया जा रहा है। लोगों ने अतिशीघ्र सफेदपोश लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post