डगरूआ /वाजिद आलम
डगरुआ थाना क्षेत्र में बाढ़ पानी की वजह से 12 वर्ष लड़का का हुआ मौत, मंगलवार को डगरुआ थाना क्षेत्र के लसनपुर गांव वार्ड नंबर 09 में दिन के 12 घर से खेलने बाहर निकले लड़का घंटो बीत जाने के बात जब लड़का घर नहीं पहुंचे तो मां ने अपने बच्चा को ढूंढने लगे बहुत ढूंढने के बाद मां ने अपने घर के पीछे देखे तो देखा कि मेरा बेटा घर के पीछे बाढ़ पानी की लहर में फैंस हुआ था, उसके बाद जब मैं हल्ला गुल्ला किया तो गांव के लोग उम्र पड़े उसके बाद मेरा बेटा को बाहर निकाला तो देख की बच्चों की मृत्यु हो चुका था
मौके के पर डगरुआ थाना अध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी योगेंद्र दास ने जानकारी दिया की मृतक मोहम्मद आजम पिता मोहसिन ग्राम का निवासी था, बाढ़ पानी में डूबने से मौत हुई है, उसके बाद मृतक शव को बरामद कर लिया गया एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए एवं आगे की विधिशमत कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment