मुख्य पार्षद ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

कोढ़ा /शंभू कुमार

कटिहार जिले के कोढ़ा नगर पंचायत के अंतर्गत सभी  छठ पूजा को लेकर मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह व नगर पंचायत कार्यपालक अधिकारी रूपा कुमारी ने छठ घाट का निरीक्षण किया ।इस दौरान साफ सफाई की तैयारी को लेकर  मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह व नगर कार्यपालक अधिकारी रूपा कुमारी ने गेराबाड़ी बाजार के नहर छठ घाट कोढ़ा ,कुलेश्वरी घाट, कोढा कुम्हिया पोखर, घाट का निरीक्षण किया। वही नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी रूपा कुमारी ने भी नगर पंचायत के विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण कर जायजा लिया


ताकि ससमय रहते छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार का कठिनाइयों का सामना  न  करना पड़े ।उनकी सुविधा हेतु सभी प्रकार की सुविधाओं को लेकर जायजा लेते हुए निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने बताया कि छठ व्रतियों को छठ पूजा के दौरान सुविधा को लेकर नगर पंचायत में स्थित  सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया है ।ताकि छठ व्रतियों की सुविधा के लिए सभी प्रकार का इंतजाम व विधि-व्यवस्था कर   उनकी सुविधाओं हेतु उचित प्रबंध किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments