रूपौली/ विकास कुमार झा
पूर्णिया जिले के रूपौली प्रखंड के लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत में डब्लू पी यू का उद्घाटन पंचायत की मुखिया सोनी सिंह और बी डी ओ अरविन्द कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।मौके पर मुखिया सोनी सिंह ने बताया कि पंचायत में दो लाख 20 हजार की लगात से डब्लू पी यू का निर्माण हुआ है ।अब हर वार्ड में घूम -घूम कर स्वच्छताग्रही घरों से कचरा उठाव कर डब्लू पी यू सेंटर में निस्तारण के लिए पहुचायेंगे ।
इसमें पंचयतवासियो का सहयोग जरूरी है ।अपने घर के साथ ही आसपास स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए खुले में कचरा फेकने के बजाय पंचायत से मिले डब्बे में कचरा जमा कर कचरा कलेक्शन गाड़ी में डाले।मौके पर लोहिया स्वच्छता मिशन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर लवली कुमारी, उप मुखिया मधु कुमारी, सुपर वाइजर अमरजीत कुमार सिंह सहित सभी वार्डों के वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
घर पर बाल स्ट्रेट कैसे करें?
ReplyDeleteसपने में शादी की तैयारी देखना
body ko detox kaise kare
प्रेगनेंसी में पीरियड जैसा दर्द होता है क्या
हाथ की उंगलियों का सुन्न होना
सत्यानाशी की जड़ का उपयोग कैसे करें
गर्भावस्था में दूध कब आता है
ruk ruk ke bleeding hona