पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज
यूपी के तर्ज पर अब बिहार में भी अपराधियों का इनकाउंटर शुरू हो चुका है। पूर्णियाँ पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यावाई में 50 हजार का इनामी बदमाश बाबर मारा गया। पुलिस ने बाबर को जिले के अमौर थाना क्षेत्र में एक धान के खेत मे मार गिराया, जब वह अपने साथियों के साथ एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहा था। पुलिस के इस एनकाउंटर में 6 दुर्दांत अपराधी भी पकड़े गए है, जिनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। मारा गया अपराधी किशनगंज जिले के पतुलवा जिला किशनगंज का रहने वाला था
इसपर बिहार के पूर्णियाँ, कटिहार, किशनगंज में कुल 10 मामलें दर्ज है, जिसमे डकैती और बम विस्फोट करना शामिल हैं। वही पश्चिम बंगाल में भी इसपर कई मामले दर्ज है। किशनगंज, कटिहार,पूर्णियाँ जिले की पुलिस ने इसपर 50-50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा हैं। मारा गया अपराधी बम बनाने में माहिर था। बताया जाता है कि यह घटना के वक़्त दौड़ते दौड़ते बम बना लेता था। कई जगह घातक बम विस्फोट की घटना को भी अंजाम दिया है।एसटीएफ ने यह कार्यावाई अमौर-किशनगंज हाइवे पर अंजाम दिया है। घटना की सूचना पाकर पूर्णियाँ एसपी कार्तिकेय शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया हैं। पूर्णियाँ एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दालकोला के समीप अपराधी किसी बड़े अंजाम को देने के लिए अमौर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस व एसटीएफ अमौर थाना के गरहरा चौक पर बेरिकेट कर अपराधियों का इंतज़ार करने लगी। वहीं पुलिस को एक स्कॉर्पियो आता दिखाई दिया, जो पुलिस देखते ही गाड़ी घुमाकर रौटा के तरफ भागने लगा। वहीं पुलिस ने जब पीछा किया तो अपराधियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में 11 राउंड फायरिंग किया है, जबकि अपराधियों ने 20 से 25 राउंड गोली चलाई है। उन्होंने बताया कि जब गोलीबारी बंद हो गई तो धान के खेत मे भागता देख 6 अपराधियों को पकड़ा गया। वहीं एक ब्यक्ति मृत अवस्था मे धान के खेत मे पाया गया, जिसकी पहचान बाबर उर्फ पापड़ उर्फ आदिल पिता अली मोहम्मद उर्फ सोसा, साकिन-पतलुआ, जिला किशनगंज के रूप में की गई हैं। वहीं पकड़े गए अपराधी में पूर्णियाँ जिले के बायसी का नुरशिद आलम और मो.दिलदार, किशनगंज का मो. सहिनूर, मो.असलम, मो.सायेन बाबू एवं बंगाल दालकोला का इकबाल हुसैन शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 7 हथियार और 37 गोली बरामद किया हैं। वही पुलिस मृत बदमाश के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।



Post a Comment