बहन के यहां जा रहा था भूसा पहुंचाने।
कुरसेला / सिटी हलचल न्यूज़
कुरसेला थाना क्षेत्र के एन एच 31 सङक पर कबीर मठ ठोकर के समीप सोमवार के अहले सुबह लगभग 3:00 बजे कुरसेला से नवगछिया की ओर जा रहे भुसा लदे ट्रैक्टर को पीछे से तेज रफ्तार हाईवा ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे दो युवक गंभीर रूप से हुआ घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार लीलहा गांव फलका से भूसा अपने बहन के यहां पहुचाने नवगछिया जाने के क्रम में कुर्सेला एन एच 31 सड़क पर कबीर मठ ठोकर पर जैसे ही ट्रैक्टर स्लो हुआ अचानक पीछे से एक हवाई ने आकर धक्का मार दिया। जिसमें ट्रैक्टर चालक, तथा भूसा के ऊपर बैठे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कुरसेला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युवक को स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अमरलाल के द्वारा घायल कुंदन कुमार उम्र 25 वर्ष पिता सरवन यादव,धमदाहा निवासी, नीरज कुमार 20 वर्ष पिता शैलेंद्र यादव रसलपुर, नवगछिया निवासी का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वही पूर्णिया ले जाने के क्रम में नीरज कुमार उम्र 20 वर्ष पिता शैलेंद्र यादव रसलपुर नौगछिया निवासी की मौत हो गई। वहीं परिजन का रो रो कर बुरा हाल था।बताते चले कि कुर्सेला में तेज रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा। इस ठोकर ने कई की जाने ले चुकी है। रात में या ठोकर दिखाई नहीं देता जिसके कारण घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। और होते भी रहती है।