बाढ़ के पानी मे डूबकर पूर्णिया में 4 लोगों की मौत

डगरुआ थाना क्षेत्र में 3 लोगो की पानी मे डूबकर मौत

डगरूआ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया। जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थान में बाढ़ के पानी में डूबने की वजह से 3 लोगो की मौत हो गई। वही मौत की खबर से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगो ने इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम को दी, मगर काफी देर तक कोई भी नहीं पहुँचा, जिसके बाद ग्रामीणों ने ही एक एक कर सभी के शव को पानी से निकाला। सोमवार को डगरुआ थाना क्षेत्र में एक-एक कर लगातार तीन स्थानों पर तीन व्यक्ति के बाढ़ कि पानी मे डूबने से मौत के बाद पूरा प्रखंड में मातम छा गया। अंचल अधिकारी योगेंद्र दास ने बताया तीनों व्यक्ति का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है


मृतका इनायत प्रवीण उम्र तीन वर्ष पिता मो. आदिल साकिन टरिया वार्ड आठ पंचायत अधकेलि, दूसरा मृतक सुरेश गुप्ता उम्र 45 वर्ष पिता स्व. विषनाथ गुप्ता साकिन लसनपुर पंचायत बुआरी एवं तीसरा मृतक दिलकश उम्र 20 वर्ष पिता मो. तोहिद साकिन मटवेली पंचायत माथोर तीनों मृतक डगरुआ थाना क्षेत्र के निवासी थे। मौके के पर डगरुआ प्रखंड के विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस ने बताया कि तीनों मृतक का शव बरामद कर लिया गया है एवं आगे सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post