पानी में डूबने से 15 वर्षीय बच्चा की मौत

बायसी/ मनोज कुमार

पूर्णिया : बायसी प्रखंड के नगर निगम पंचायत के चोन पानीसदरा गांव के निवासी मोहमद कमरूल आलम का 15 वर्षीय पुत्र राजेद आलम का सोमवार को बाद के पानी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई जहां मौत की खबर से पूरे गांव में हलचल मच गई तो वहीं परिवार में जवान बेटे के खो देने पर मातम छा गया, वही पुत्र के पानी में डूबने के बाद ग्रामीणों की मदद से खोजबीन कर मृत शरीर को पानी से बाहर निकला गया और आनंद फानंद में बायसी उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उनका मृत्यु घोषित कर दिया वहीं मृतक की मां को पूछने पर उन्होंने बताया कि हम गांव-गांव घूम कर मांगते हैं


और तब जाकर बच्चा का भरण पोषण करती  हूं मेरा पति नहीं है और मैं अपने घर से दूसरे के गांव मांगने गई थी उसी क्रम में मेरा बच्चा नहाने गया था जहां नदी में डूब कर उनका मौत हो गई वही बायसी थाना के  अभिषेक कुमार सिंह पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया वही परिजनों के सहमति से सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव  को पोस्टमार्टम के बाद जरूरी कागजात जमा करने के उपरांत जो भी सरकारी मुआवजा दी जाती है उसे मिलेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post