जिला पदाधिकारी विशाल राज ने किया पदभार ग्रहण, गरीबों को सभी योजनाओं का लाभ मिले होगी पहली प्राथमिकता

 


सिटी हलचल संवाददाता किशनगंज : बुधवार को जिला पदाधिकारी के रूप में विशाल राज ने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है। निर्वर्तमन जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने उन्हें पदभार सौंपा । समाहरणालय पहुंचने पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला एवं अन्य अधिकारियो ने सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ प्रदान कर उन्हे शुभकामनाएं प्रदान की। जिसके बाद विधिवत उन्हे पदभार सौंपा गया। वहीं इस मौके पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की सरकार की जितनी भी योजनाएं है उन्हे धरातल पर उतरना है। वहीं उन्होंने बताया की समाज में जो कमजोर वर्ग है उन्हे अधिक से अधिक लाभ मिल सके यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वही उन्होंने बताया की व्यवस्था में जो कमियां है उन्हे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।


डीएम ने कहा की जो भी योजनाएं प्रस्तावित है वो पूरे गति के साथ चलती रहेगी। इस अवसर पर निर्वर्तमान जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा की जिले में 11 महीने का कार्यकाल काफी यादगार रहा। कार्यकाल के दौरान उन्हें जिलेवासियों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। वही उन्होंने जिले वासियों का आभार जताया है। वहीं डीएम विशाल राज ने बताया की निवर्तमान जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा शहर में मिनी मॉल का निर्माण कार्य की जो पहल की गई थी उसे भी जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा और जो भी कार्य इनके कार्यकाल में प्रस्तावित हुई थी सभी कार्यों को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post