सीमांचल में सूखे नशे पर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बनाई रणनीति। अपराधियों के लिए मैं खुद ही हूं मैसेज : आईजी शिवदीप लांडे
सिटी हलचल संवाददाता किशनगंज ।
पूर्णिया आईजी का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार किशनगंज पहुंचे आईजी शिवदीप लांडे। एसपी कार्यालय पहुंचने पर आईजी शिवदीप लांडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं क्राइम कंट्रोल को लेकर किशनगंज एसपी सागर कुमार के साथ की बैठक। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आईजी शिवदीप लांडे ने एसपी सागर कुमार द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले वर्षो के मुकाबले हत्याओं का अनुपात घटा है, वहीं, अन्य अपराधों में भी कमी आयी है। आईजी ने बताया जमीन विवाद की वजह से हत्याओं का दौर बढ़ा था लेकिन अब थानों में जमीन विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई प्रॉपर तरीके से जनता दरबार लगाकर हो रही है, जिस वजह से लैंड डिस्प्यूट से हो रही हत्याएं कम हुई है।
वहीं उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में जब वो किशनगंज में एसपी के रूप में अतिरिक्त प्रभार में थे तो इंट्री माफियाओं को सबक सिखया था। वहीं अवैध तरीके से गिट्टी की ढुलाई होती थी, जिस वजह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता था लेकिन अब उसकी भी बंदोबस्ती कर दी गई है। जिससे भ्रष्टाचार और अपराध में कमी आयी है। साथ ही साथ उन्होंने नॉनबैंकिंग और प्राइवेट बैंकों द्वारा लोगो का आर्थिक शोषण रोकने के दिशा में कदम उठाने पर भी बल दिया। वहीं सीमांचल में बढ़ रहे स्मैक के नशे को रोकने के लिए उन्होंने मजबूत और ठोस रणनीति बनाने की बात कही है। वहीं मौके पर जिला पदाधिकारी विशाल राज, निवर्तमान जिलाधिकारी तुषार सिंगला, एसडीपीओ गौतम कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।