चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड मामले में पूर्व मंत्री बीमा भारती के घर कुर्की



भवानीपुर।विकास कुमार झा 

पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका हत्या मामले में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री  सह रूपौली विधानसभा से 5 बार की विधायक रहीं बीमा भारती की परेशानियां अब और बढ़ गई है। राजद नेत्री और पूर्व विधायक बीमा के भिट्टा स्थित पैतृक आवास पर पूर्णिया पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की है।राजद नेत्री सह पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे राजा पर गोपाल यादुका की हत्या का आरोप है। हत्याकांड में नाम आने के बाद से राजा फरार है, जबकि पति अवधेश मंडल ने बीते 5 अगस्त को ही सिविल कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद से ही बाहुबली अवधेश मंडल जेल में बंद है।बता दें कि चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या 2 जून की सुबह एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने दुकान पर ही गोली मारकर कर दिया था जिसके बाद मृतक व्यवसायी गोपाल यादुका के भाई बिमल यादुका के आवेदन पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया था, गोपाल यादुका हत्याकांड के अनुसंधान में नाम आने के बाद से ही पूर्व मंत्री और राजद उपाध्यक्ष बीमा भारती के पति और बेटे दोनों फरार थे।


उपचुनाव से पहले इस मामले में पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए 3 जुलाई को रूपौली के भिट्ठा स्थित घर पर कुर्की-जब्ती का इश्तेहार चिपकाया था।05 अगस्त को हत्याकांड के साजिशकर्ता में शामिल कुख्यात अवधेश मंडल ने पूर्णिया सिविल कोर्ट में सरेंडर किया। जिसके बाद कोर्ट ने अवधेश मंडल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं अवधेश मंडल के सरेंडर के बाद भी पूर्व मंत्री बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार पुलिस गिरफ्त से फरार ही चल रहा है। जिसके बाद न्यायालय से कुर्की का आदेश मिलते ही कार्रवाई शुरू हो गई।राजा की गिरफ्तारी के लिए भवानीपुर पुलिस ने  पहले गिरफ्तारी वारंट हासिल कर चुकी थी, पर वो फरार था। इसलिए पुलिस ने कोर्ट से कुर्की के इश्तेहार के लिए आदेश मांगा था। कोर्ट से कुर्की का आदेश मिलते ही पुलिस ने तीन जुलाई की शाम बीमा भारती के आवास पर इश्तेहार चिपकाया था। कोर्ट से कुर्की की इजाजत मिलने के बाद पूर्व मंत्री बीमा भारती के घर पर धमदाहा इंस्पेक्टर गौरख बैठा, भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, सहित रूपौली, टिका पट्टी, मोहनपुर, अकबरपुर, रघुवंश नगर, बलिया थाना सहित भारी पुलिस बल के साथ पूर्व मंत्री बीमा भारती के गांव भिट्ठा 12 बजे पहुंच चुकी थी।

कुर्की की कार्रवाई 1 बजे से शुरू हुई और 5 बजकर 20 मिनट पर खत्म हुई। वहीं मजिस्ट्रेट के रूप में भवानीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक शर्मा,सीआई भास्कर रंजन उपस्थिति थें। वहीं आपको यह भी बताते चलें कि बीमा भारती कुर्की के समय अपने आवास पर मौजूद नहीं थी हाउस गार्ड एवं स्थानीय लोगों के सामने कुर्की की कार्रवाई की, वहीं भिट्ठा गांव के ही ग्रामीण राजीव कुमार ने धमदाहा इंस्पेक्टर गौरख बैठा से बार-बार गुहार लगाया की जो बड़ा वाला बर्तन है वह संस्था का है जिसपर धमदाहा इंस्पेक्टर गौरख बैठा ने उन्हें कहा यह सब सामान हमें बीमा भारती के आवास से मिला है इसलिए इसे नहीं छोड़ सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments