पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
सीमांचल में बेकाबू अपराध पर लगाम कसने आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे पूर्णिया पहुंच गए हैं। 2006 बैच के आईपीएस शिवदीप लांडे ने पूर्णिया रेंज के आईजी के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। वे ज्वाइन करने के बाद से ही एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा पूर्णिया रेंज में क्राइम कंट्रोल पर उनका फोकस होगा। स्मैक के बढ़ते ट्रेंड को रोकना, क्राइम पैटर्न को समझ अपराध और अपराधियों पर लगाम कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। तनिष्क लूटकांड में रिजल्ट जल्द दिखेगा। एक दशक बाद दोबारा से यहां आकर उनकी यादें ताजा हो गई है। हर हाल में वे क्राइम पर लगाम कसेंगे। पूर्णिया पहुंचते ही महिला सिपाहियों की एक टुकड़ी ने आईजी शिवदीप लांडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद डीआईजी विकास कुमार, पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और कटिहार एसपी ने बुके देकर आईजी का स्वागत किया। इसके बाद आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे अपने दफ्तर पहुंचे और अपना पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने पूर्णिया और कटिहार रेंज के एसपी के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर चर्चा की।
बता दें कि इससे पहले आईपीएस शिवदीप लांडे तिरहुत रेंज के आईजी रहे। इसी साल जनवरी में उन्होंने तिरहुत प्रमंडल के आईजी के रूप में पदभार ग्रहण किया था। जनवरी से सितंबर, करीब 8 महीने तक तिरहुत रेंज का पदभार संभाला। इसके बाद आज वे पूर्णिया रेंज के आईजी के तौर पर अपने काम की शुरुआत कर रहे हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे ने कहा कि करीब एक दशक बाद दोबारा से यहां आकर उनकी यादें ताजा हो गई है। इससे पहले वे एक सप्ताह के लिए पूर्णिया में बतौर एसपी काम कर चुके हैं। अब जब उन्हें दोबारा से इस क्षेत्र में काम करने का मौका मिला है। हर हाल में वे क्राइम पर लगाम कसेंगे।
पूर्णिया रेंज के क्राइम सिनेरियो को समझकर जिलावार एक्शन प्लान तैयार जाएगा। पूर्णिया और आसपास के जिलों में अपराध और अपराधियो के पैटर्न पर रिसर्च किया जाएगा। अपराधियों की क्रिमिनल हिस्ट्री और आपराधिक गैंग की कार्यशैली को समझकर विशेष प्लान तैयार किया जाएगा। पूर्णिया रेंज में क्राइम कंट्रोल पर फोकस होगा।
ब्रूटल क्राइम और जघन्य हत्याओं पर संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए भी प्लान तैयार किया जाएगा। वहीं स्मैक के बढ़ते ट्रेंड को रोकना उनकी अहम प्राथमिकता होगी, क्योंकि हाल में हो रहे तमाम तरह के अपराध स्मैक जैसे नशे के सेवन के बाद दी जा रही है। ये
बता दें कि आईजी शिवदीप लांडे महाराष्ट्र के अकोला जिले के बालापुर के पारस गांव के रहने वाले हैं। वे बिहार के पटना, अररिया, पूर्णिया और मुंगेर में बतौर एसपी काम कर चुके हैं। वे जिस जिले में एसपी रहे, वहां अपराध और अपराधी दोनों कांपते और हांपते रहे।