तीन दिवसीय अनंत पूजनोत्सव का समापन ।

 



प्रतिमा दर्शन और पूजा-पाठ को लेकर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी।


मुरलीगंज मधेपुरा 


नगर पंचायत वार्ड 11 अम्बेडकर टोला में आयोजित तीन दिवसीय अनंत पूजनोत्सव का समापन हो गया। प्रतिमा दर्शन और पूजा-पाठ को लेकर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी रही। भक्तिभजन से आस-पास का माहौल भक्तिमय बना रहा। अनंत भगवान, श्रीगणेश सहित शिव पार्वती की प्रतिमा और मंदिर की सजावट आकर्षण का केंद्र बना रहा। श्रद्धालुओ में अनंत भगवान के प्रति एक अलग हीं आस्था निहित है। मेला में विभिन्न तरह के दुकानो पर लोग जमकर खरीदारी करते नजर आए। बताया गया कि अम्बेडकर टोला में लगभग तीन दशक से अनंत पूजा के अवसर पर सार्वजनिक सहयोग से मेला लगाया जाता है। जगह अभाव के कारण अनंत पूजा मेला वृहद रूप नहीं ले सका है।


पंडित ललित झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमाओ की पूजन अनुष्ठान कराया गया। अनंत पूजा मेला समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार, उपाध्यक्ष शिवम कुमार, कोषाध्यक्ष दानवीर कुमार, सचिव अमन कुमार ने बताया कि हर वर्ष अनंत पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता है। सार्वजनिक सहयोग से अनंत पूजनोत्सव का आयोजन हुआ है। पूजनोत्सव को सफल बनाने में बाबुल कुमार, मदन कुमार, प्रिंस कुमार, राजीव कुमार, आलोक कुमार, सुधीर कुमार, जीतू कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments