संवाददाता:-प्रभात सिंह।
कदवा प्रखंड क्षेत्र के कदवा पंचायत भवन प्रांगण में स्वाभिमान जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड पहलागढ़ कदवा के द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। आयोजित आमसभा में कुछ जीविका दीदियों ने भाग लिया तो ज्यादातर जीविका दीदियों ने वार्षिक आमसभा का विरोध कर दिया। लगभग पचास की संख्या में जीविका दीदियों ने कदवा पंचायत भवन के मुख्य गेट के आगे आगजननी कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।विरोध प्रदर्शन के दौरान जीविका दीदियों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
जीविका दीदियों का कहना था कि हम लोगों का हड़ताल चल रहा है लेकिन जीविका संबंधित अधिकारियों द्वारा जीविका दीदी को बहला फुसला कर दूसरे पंचायत से जीविका दीदियों का भारा देकर मंगवाया गया है।जबतक सरकार हम लोगों की मांगे पूरी नहीं करेगी तबतक हमलोग विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।हम सभी जीविका दीदी वार्षिक आमसभा के मीटिंग का बहिष्कार करते हैं इस बात पर कई घंटों आग जननी कर जीविका दीदियों द्वारा विरोध करती रही। मामला यहां तक पहुंच गया कि मामले को शांत कराने को लेकर जीविका अधिकारियों को कदवा पुलिस का सहारा लेना पड़ गया।जीविका दीदियों को शांत कराने को लेकर घटना स्थल पर कदवा पुलिस पहुंची पुलिस के द्वारा जीविका दीदियों को घंटो समझाने बुझाने के बाद किसी तरह मामले को शांत किया गया। वही जीविका दीदी इतने आक्रोशित थे की उन्होंने जीविका अधिकारियों को भी धक्का मुक्की कर उनकी फजीहत निकाल दी।वही मौके पर जीविका सी एम अध्यक्ष रूबी देवी ,सचिव अमृता देवी ,उपसचिव शीला देवी, शिवानी ठाकुर ,सीमा देवी, संगीता कुमारी, पूनम कुमारी, पूनम देवी, उषा देवी ,किरण सिंह, देवकी देवी, टेरेसा, मोना यादव, लवली यादव, जुली कुमारी, मीना देवी सहित दर्जनों जीविका दीदी मौजूद थी।