बायसी /मनोज कुमार
पूर्णिया। बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन पंचायत के अलग-अलग तीन स्थानों पर जिला परिषद अध्यक्ष वाहीदा सरवर, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुलाम सरवर, जिला परिषद सदस्य निकहत नाज़, जिला परिषद प्रतिनिधि तारीख अनवर उर्फ प्रवेज नाज़ क्षेत्र संख्या 33 एवं जिला परिषद सदस्य सैरा खातून, जिला परिषद प्रतिनिधि मुख्तार आलम क्षेत्र संख्या 34 ने संयुक्त रूप से अलग-अलग स्थानों पर दो यात्री शेड और एक पुलिया का उद्घाटन फीता काट कर किया। जानकारी देते हुए वहीदा सरवर ने बताया की क्षेत्र में विकास करने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेगी। वही इस संबंध में गुलाम सरवर ने बताया कि सबसे पहले बायसी प्रखंड के चन्द्रगामा पंचायत के फटकी चौक पर जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 34 के मद से 04 लाख 68हजार की राशि से नव निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन फीता काट कर किया गया।
तत्पश्चात क्षेत्र संख्या 33 के मलहरिया पंचायत के जाबर चौक पर 04 लाख 67 हजार की राशि से नव निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन फीता काट कर किया गया और फिर अंत में खपड़ा पंचायत के मथुरापुर गांव में 11 लाख 77 हजार 800 की राशि से नव निर्मित पुलिया का भी उद्घाटन किया गया। वहीं मौके पर मौजूद मुख्तार आलम ने कहा कि वे यात्री शेड के बाद लोगों की आवश्यकता और मांग पर यथाशीघ्र ही फटकी चौक में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य भी करवाया जाएगा, जबकि प्रवेज नाज़ ने उद्घाटन के अवसर पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहली बार अपने क्षेत्र से जिला परिषद अध्यक्ष बनने का मौका मिला है और इसका पूरा लाभ बायसी वालों को मिलना चाहिए और इस कड़ी में लगातार विकास कार्य हो रहा है और आवश्यक सभी स्थानों पर विकास कार्य किया जाएगा। वही उद्घाटन समारोह के मौके पर चन्द्रगामा पंचायत के वार्ड सदस्य नूर इस्लाम, बाबुल सिद्दीकी, नईम अंसारी, महबूब आलम, मंजर आलम, फरमान, मलहरिया पंचायत के मुखिया मुस्तहीद आलम पूर्व मुखिया कालिदास,समिति सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार, मुखिया प्रत्याशी खुर्शीद सादिक, वार्ड सदस्य सुभान, पप्पू यादव, और खपरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि शाहनवाज आलम, रइस आलम, दानिस, क़य्यूम, सहरूल, अव्वल, सहित स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।