एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौके पर कटकर हुई मौत।



 कुरसेला सिटी हलचल न्यूज़ (कटिहार)

कटिहार -बरौनी रेल खंड कुर्सेला रेलवे स्टेशन पर बीच पटरी पर शुक्रवार को कटिहार की ओर से आ रही अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक अज्ञात महिला की कट कर मौके पर हुई मौत । वहीं महिला कटने की खबर सुनकर भीड़ लग गई।



मिली जानकारी के अनुसार कटिहार से नवगछिया की ओर जा रही अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस से एक अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आ जाने से कट कर मौत हो गई। दुर्घटना इतना भयानक था कि शव के चिथरे उड़ गए। वहीं महिला कटने के बाद कुछ देर के लिए एक्सप्रेस ट्रेन रुकी।वही शव को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा था। बताते चले की  मृत महिला का उम्र लगभग 50 बताया गया एवं खबर लिखने तक नाम पता नहीं चल पाया। वहीं मौके पर कुर्सेला रेल आरपीएफ पुलिस ने पहुंचकर नवगछिया जीआरपी को सूचना दे दिया और नवगछिया से कुरसेला रेलवे-स्टेशन स्टेशन पर पहुंचकर शव को कागजी प्रक्रिया करते हुए,पोस्टमार्टम हेतू नवगछिया भेज दिया गया। वही देखने को रेलवे-स्टेशन पर लोगो की भीङ जूट गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post