मीरगंज/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। एक पीढ़ी जिसे शास्त्रों में पढ़ा जाता है जिसमें माता पिता की नेत्र के लिए पुत्र श्रवण कुमार पिता का सेवा के लिए घर संसार पत्नी को त्याग कर दिया परंतु इस कलयुग में पिता पुत्र की
रिश्ता को तार तार कर देने वाली घटना रोज घटित होती है । जिसमे कभी पिता कलयुगी पिता का किरदार में होते हैं तो कभी पुत्र कलयुगी पुत्र के किरदार में होते हैं । बताते चलें की इस तरह की घटना में जब प्रशासन द्वारा एक्शन नहीं लिया जाता है तो बहुत बड़ी घटना की पुनरावृति हो जाती है । एक ऐसा ही मामला मीरगंज में भी प्रकाश में आया है जहां 60 वर्षीय अशोक शर्मा अपने पूर्वजों की करोड़ो की जायदाद को संजो कर रखा ताकि उनके संतान को कष्ट न हो, स्वयं फटे पुराने कपड़े पहन कर, दुःख झेलकर आज अपने पुत्रों की खुशी के लिए सारा कष्ट झेला परंतु आज वहीं कलयुगी पुत्र अपने पिता पर बेरहमी तरीके से अत्याचार करता है । पीरित 60 वर्षीय अशोक शर्मा के मुताबिक विगत मंगलवार को दिन में उसके अग्रज पुत्र कृष्णा कुमार एवं अनुज पुत्र गुरु प्रसाद ने बेरहमी से पीटा, पीटने वालों की क्रूरता के आगे घर के सदस्यों ने बचाना उचित नहीं समझा, जिससे वृद्ध पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । घटना को लेकर घायल अशोक द्वारा मीरगंज थाना में लिखित आवेदन दिया गया परंतु नजराना नहीं देने के कारण इस दुखयारा के आवेदन पर संज्ञान नहीं लिया गया । वहीं बिहार पुलिस सप्ताह के मुताबिक आवेदन के आधे घंटा बाद पुलिस द्वारा संज्ञान लेने की बात डीजीपी द्वारा कही जाती है परंतु धरातल पर कुछ देखने को नहीं मिलता वास्तव में पुलिस की नींद तब नहीं खुलती है जब तक बहुत बड़ी घटना घटित न हो जाए । वहीं घायल अशोक शर्मा के मुताबिक उनके पैकेट से रुपए भी छीन लिए जिससे वह आज चार दिन से दूसरे के घर में जान बचाने के लिए रहते हैं । और अपना इलाज भी नहीं करवा सकते हैं जिससे वह दिन रात दर्द से कराहता है । ज्ञात हो की बुढ़ापे के इस दौर में भी अशोक शर्मा टोटो चलाकर घर में पैसा देता है ।सवाल उठता है जब आवेदन के बावजूद एसे निः सहाय पिता को प्रशासन द्वारा जब न्याय नहीं दिलाया जा सका तो क्या प्रशासन बड़ी घटना का इंतजार कर रही है । एसे कई सवाल स्थानीय लोगों द्वारा अब उठने लगे हैं। वहीं मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया की सूचना मिली है अशोक शर्मा के दोनों पुत्रों को बुलाकर न्यायसंगत पहल की जाएगी।